मोहम्मद जमा ने 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नेट प्रैक्टिस में काफी मदद की थी
संवाददाता
9tv समाचार
मोहम्मद ज़मा 2004 में बतौर असिस्टेंट ब्रेट ली के साथ थे आपको बताते चलें मोहम्मद जमा ने 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को नेट प्रैक्टिस में काफी मदद की थी
और ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाडी ब्रेट ली
रफ्तार का सौदागर, खतरनाक बाउंसर मारने वाले गेंदबाज. वो गेंदबाज जिसकी स्पीड के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पांव कांप जाते थे. वो बॉलर जिसने विकेटों के साथ-साथ बल्लेबाजों के दिल में खौफ सा पैदा कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया को तीनों फॉर्मेट में कई मैच जिताए. इस खिलाड़ी ने टेस्ट में 310, वनडे में 380 और टी20 में 28 शिकार किए. आईपीएल में भी खेले ली ने 25 शिकार किए. ब्रेट ली के आंकड़े कमाल के हैं लेकिन इन आंकड़ों से भी ऊपर उनका खौफ था जो उनके वक्त के हर बल्लेबाज के जहन में रहता था.
ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के एक जाने माने किरकेटर है जो 2003 मे अपने टीम को विश्व कप दिलाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया था इन्होने जून 2006 मे एलिजाबेथ कैप से शादी की थी इनका एक बेटा है जिसका जन्म 16 नवम्बर 2006 मे हुवा था इनके बेटे का नाम पिस्टन चार्स है हलाकि इन दोनों की शादी जादा दिनों तक नही चल पाई और 2009 तक आते आते इन दोनों का डिवोर्स हो गया |