द स्पोर्ट्स हब व रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से होगा रक्तदान
9tv समाचार
कानपुर। ‘द स्पोर्ट्स हब’ में मंगलवार एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। विशेष इसलिये क्योंकि द स्पोर्ट्स हब, जो अब तक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, अब जीवन रक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। यह आयोजन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया जाएगा। रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना है। द स्पोर्ट्स हब और रेडक्रॉस सोसायटी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिसमें रक्तदान के महत्व को समझाने और स्वस्थ व्यक्तियों को साल में कम से कम चार बार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आर के सफ्फड़ ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि रक्तदान न केवल किसी की जान बचाने में मदद करता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। रविवार को द स्पोर्ट्स हब में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के चेयरमैन उमेश पालीवाल और मंडल अध्यक्ष डा.अंगद सिंह भी उपस्थित रहे।